YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

जगन्नाथ मंदिर तीन महीने के बाद गुरुवार को खुला, अभी सभी लोगों को जाने की अनुमति नहीं 

जगन्नाथ मंदिर तीन महीने के बाद गुरुवार को खुला, अभी सभी लोगों को जाने की अनुमति नहीं 

पुरी । ओडिशा का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर कोरोना प्रतिबंधों की वजह से तीन महीनों तक बंद रहने के बाद गुरुवार को खुला।मंदिर प्रबंधन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि पहले फेज में केवल सेवकों के परिवारों के सदस्यों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी है। आम लोगों को दूसरे फेज में अनुमति दी जाएगी।12वीं शताब्दी के इस मंदिर को 24 अप्रैल को कोरोना की दूसरी लहर के बाद बंद कर दिया गया था। रथ यात्रा के दौरान भी यह बंद रहा। अधिकारी ने बताया कि सेवकों के परिजनों को ही अभी दर्शन की अनुमति है। मंदिर में प्रवेश के लिए उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से दिए गए पहचान पत्र और साथ में आधार कार्ड या अन्य कोई दूसरा पहचान पत्र दिखाना होता है।
अधिकारी ने बताया कि दूसरे फेज में पुरी के निवासियों को 16 अगस्त से लॉयन गेट से मंदिर में आने की अनुमति होगी । 23 अगस्त से सभी श्रद्धालुओं को यह छूट मिलेगी। पुरी में शनिवार और रविवार को लगने वाले वीकेंड लॉकडाउन की वजह से मंदिर 21 और 22 अगस्त को बंद रहेगा। पुरी से बाहर के श्रद्धालुओं कोरोना की दूसरी डोज का सर्टिफिकेट या 96 घंटे के भीतर का कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। उन्होंने सरकार की ओर से जारी कोई पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड भी दिखाना होगा।
 

Related Posts