वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयर भी आज दबाव में हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 14868.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,623.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में आज रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी शेयरों में दबाव बना हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.57 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.60 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.29 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 153 अंक की कमजोरी के साथ 39375 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45 अंक की कमजोरी के साथ 11,800 के नीचे कारोबार कर रहा है।