YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल में अब तक 75प्र‎तिशत आबादी ने ली कोरोना की पहली खुराक, 2500 से अधिक ए‎क्टिव केस

 हिमाचल में अब तक 75प्र‎तिशत आबादी ने ली कोरोना की पहली खुराक, 2500 से अधिक ए‎क्टिव केस

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना की संभा‎वित तीसरी लहर के मद्देनजर टीकाकरण पर ज्यादा जोर ‎दिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 75 फीसदी आबादी ने कोरोना वायरस की पहली खुराक ले ली है। राज्य में अब तक 41,72,596 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।  स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ‎कि कोरोना टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कुल लक्षित आबादी में से 75 प्रतिशत से अधिक को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। हालां‎कि, अभी राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका टीकाकरण ‎किया जाना है। प्रवक्ता ने बताया ‎कि राज्य में 14,11,248 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है। 
प्रवक्ता के अनुसार राज्य में अब तक कुल 55,83,844 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी है। विभाग के दावे के अनुसार प्रदेश में युवा वर्ग यानी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 19,12,622 युवाओं को वैक्सीन की पहली खुराक और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 19,43,865 लोगों को पहली खुराक और 12,70,040 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता श्रेणी में 87,144 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 73,349 लोगों को दूसरी खुराक, जबकि अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता श्रेणी में 2,28,965 लोगों को पहली खुराक और 53,902 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक 10 अगस्त, 2021 तक लगाई जा चुकी है। 
स्वास्थ्य ‎विभाग के आंकड़ों के मुता‎बिक, वहीं, एक्टिव केस 2500 से अधिक हो गए है। दो सप्ताह पहले ये 800 के करीब थे। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा में 69 वर्षीय व्यक्ति व शिमला में 62 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना के 374 नए मामले आए हैं। चंबा 105, मंडी 67, कांगड़ा 64, हमीरपुर 40, कुल्लू 31, शिमला 39, लाहौल-स्पीति 13, बिलासपुर 19, ऊना पांच, सिरमौर छह, सोलन छह और किन्नौर में दो नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य प्रवक्ता ने सलाह दी है ‎कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 
 

Related Posts