YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए 

 दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए 

नई दिल्ली ।  दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन शून्य रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी है। दिल्ली के सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 502 है। वहीं, होम आइसोलेशन में 179 मरीज इलाजरत हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है। महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है। 24 घंटे में सामने आए 49 केस के बाद अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,36,938 पर पहुंच गया है। वहीं, 24 घंटे में 41 कोरोना संक्रमित मरीजों ने बीमारी को मात दी है। अब तक कुल ठीक हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,11,368 हो गई है।
वहीं, 24 घंटे में 71,348 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 2,44,72,140 हो गया है। 48,877 टेस्ट हुए हैं और 22,471 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 258 हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मृत्यु दर 1 प्रतिशत है। 
 

Related Posts