YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत के साथ हुई सीरीज से मालामाल हुआ श्रीलंकाई बोर्ड 

भारत के साथ हुई सीरीज से मालामाल हुआ श्रीलंकाई बोर्ड 

कोलंबो । भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हाल में समाप्त हुई टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज से श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को अच्छी कमाई हुई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण इस सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को भेजा गया था पर इसके बाद भी लंकाई बोर्ड के लिए सीरीज फायदेमंद रही। इस सीरीज से श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने करोड़ो रूपए की कमाई की है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डिसिल्वा ने कहा है कि भारतीय टीम के साथ हुए मुकाबलों से बोर्ड को करीब 14.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 107.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत का यह दौरा सिर्फ तीन एकदिवसीय मैचों का ही था पर बीसीसीआई से आग्रह करने के बाद इस दौरे में 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गयी। यही कारण है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को भारत के साथ सीरीज गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक साल में खेल नहीं हो पाने से आर्थिक संकट झेल रहे लंकाई बोर्ड के लिए यह बड़ी राहत की बात है। ऐसी स्थिति में भी बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ सीरीज खेलने का वादा पूरा किया। इसके लिए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई और भारत सरकार को धन्यवाद भी दिया है।
 

Related Posts