YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अब एशेज के लिए फिटनेस हासिल करेंगे ब्रॉड

अब एशेज के लिए फिटनेस हासिल करेंगे ब्रॉड

लंदन । भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर होने से निराश इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि अब उनका ध्यान चोट से उबरकर अपनी फिटनेस पर रहेगा ताकि वह दिसंबर में होने वाली एशेज सीरीज में खेल सकें। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को अभ्यास के दौरान दायें पैर की पिंडली में चोट लग गयी थी, उसी के बाद वह सीरीज से बाहर हो गये थे। बुधवार को लंदन में ब्रॉड का एमआरआई स्कैन किया गया जिसमें चोट की पुष्टि हुई। ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘चीजें कितनी तेजी से बदल सकती हैं समझ नहीं आता। ट्रेनिंग से पहले खुशियां थी और फिर अभ्यास के दौरान भी, मैं एक बाधा के ऊपर से कूदा, अपने दाएं टखने के बल गलत तरीके से नीचे आया और फिर अगले कदम पर ऐसा लगता कि किसी ने मेरे पैर के पीछे बहुत जोर से मारा है।' उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बाद जेम्स एंडरसन की तरफ मुड़ा और पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा पर जब मैंने पाय कि वह मेरे आसपास भी नहीं है तो मैं समझ गया कि मुझे लग गयी है।' ब्रॉड ने कहा, ‘स्कैन में पला चला कि पिंडली में ग्रेड तीन की चोट है। सत्र खत्म हो गया। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर होकर निराश हूं पर मेरा ध्यान आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली एशेज सीरीज पर पर है। अब मैं फिट होने के लिए पूरा समय लूंगा और किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं करूंगा, धीरे धीरे आगे बढ़ूंगा और वहां जाने से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिश करूंगा। मेरा ध्यान अब इसी पर है।' 
 

Related Posts