YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्‍ट्र में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट से दो लोगों की मौत, अब तक तीन लोगों ने तोड़ा दम  

महाराष्‍ट्र में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट से दो लोगों की मौत, अब तक तीन लोगों ने तोड़ा दम  

मुंबई । महाराष्‍ट्र में ‎पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक म‎हिला और एक यवुक शा‎मिल है। मृतक की म‎हिला मुंबई और युवक रायगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। स्वास्थ्य ‎विभाग के मुता‎बिक, राज्य में कोरोना के डेल्टा प्लस वे‎रिएंट से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई। ‎‎विभाग द्वारा बताया गया ‎कि मुंबई के घाटकोपर में एक 63 वर्षीय महिला की जुलाई में मौत हुई थी, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के चलते हुई थी। हालां‎कि, महिला ने वैक्‍सीन की दोनों डोज ले ली थीं इसके बावजूद महिला की डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट की वजह से मौत हो गई। वहीं, रायगढ़ की कलेक्‍टर निधि चौधरी ने बताया कि कोरोना के डेल्ट प्लस वे‎रिएंट से मरने वाले बुजुर्ग (69) रायगढ़ के नागोथाने के रहने वाले हैं। 
स्वास्थ्य ‎विभाग के मुता‎बिक, पहली मौत 13 जून को 80 वर्षीय एक महिला की रत्‍नागिरी में हुई थी। बता दें कि महाराष्‍ट्र सरकार अभी मुंबई और रत्‍नागिरी में हुई मौत पर अपनी रणनीति तैयार कर ही रही थी कि रायगढ़ जिले में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की परेशानी और बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट का असर बढ़ता नजर आ रहा है। राज्य के नाशिक में वेरिएंट के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल, इन नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उबरते महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में अनलॉक जारी है। राज्य के कई हिस्सों में पाबंदियों में ढील दी जा रही है।
 

Related Posts