YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ममता ने बंगाल में भाजपा के विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध

ममता ने बंगाल में भाजपा के विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध

 भाजपा पर पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि अब सूबे में भाजपा के विजय जुलूसों को इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने पुलिस से कहा है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। नॉर्थ 24 परगना जिले के निमता में मारे गए टीएमसी नेता के घर का दौरा करने पहुंची ममता ने कहा, मेरे पास सूचनाएं हैं कि भाजपा ने विजय जुलूसों के नाम पर हुगली, बांकुरा, पुरुलिया और मिदनापुर जिलों में अव्यवस्था फैलाई है। अब से एक भी विजय जुलूस नहीं निकलेगा। बनर्जी ने आगे कहा कि अब एक भी विजय जुलूस नहीं निकलनी चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए 10 से ज्यादा दिन हो गए हैं। उन्होंने कहा, अगर कोई नेता राज्य में दंगों जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश करेगा तो मैंने पुलिस को कानून के हिसाब से कार्रवाई करने और स्थिति बिगडऩे से रोकने के लिए कड़े ऐक्शन लेने को कह दिया है। ममता बनर्जी ने गुरुवार को सीआईडी और दूसरी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ निमता का दौरा किया जहां मंगलवार को बाइकसवार 4 से 5 अज्ञात हमलावरों ने टीएमसी नेता निर्मल कुंडु की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से सत्ताधारी टीएमसी ने 22, जबकि भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा का यह आंकड़ा 2014 में उसके द्वारा जीती गईं सीटों से 16 ज्यादा है।

Related Posts