YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बालाकोट में इस्तेमाल किए गए बम खरीदेगा भारत

बालाकोट में इस्तेमाल किए गए बम खरीदेगा भारत

 भारत ने इजरायल के साथ 100 से अधिक स्पाइस बम की खरीद का सौदा किया है। इस रक्षा खरीद में करीब 300 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद केंद्र सरकार का यह पहला रक्षा सौदा है। यह बम भारतीय वायु सेना को मजबूती देने के लिए खरीदा जा रहा है। जो बम भारत खरीद रहा है वह स्पाइस-2000 का अडवांस वर्जन होगा, जो कि क्षण भर में दुश्मनों की इमारतों और बंकरों को धूल मिला देगा। आपको बता दें कि स्पाइस-2000 वही बम है जिसका इस्तेमाल भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविर पर मिराज-2000 द्वारा किए गए हमले में किया गया था। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, मार्क 84 वॉरहेड वाले 100 से अधिक स्पाइस बम खरीदने के लिए इजरायल के साथ सौदा आपातकालीन प्रावधानों के तहत किया गया है जिसके तहत इसकी आपूर्ति तीन महीने के भीतर कर दी जाएगी। सूत्रों ने बताया, वायु सेना के पास बंकर और इमारत नष्ट करने वाला स्पाइस-2000 वर्जन होगा जिसमें मार्क 84 वॉरहेड होंगे, जो कि लक्ष्य किए गए इमारतों को नष्ट कर देगा। स्पाइस बम का स्टैंडऑफ रेंज 60 किलोमीटर है। स्पाइस 2000 में एमके-84, बीएलयू-109, एपीडब्ल्यू और आरएपी-2000 वॉरहेड फिक्स करने वाला ऐड-ऑन किट लगा होता है।

Related Posts