YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

निशानेबाजों के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगा एनआरएआई

निशानेबाजों के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगा एनआरएआई

नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक खेलों में इस बार भारतीय निशानेबाज नाकाम रहे हैं। इसको देखते हुए अब माना जा रहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) खिलाड़ियों के साथ ही भारतीय निशानेबाजी महासंघ (एनआएआई) के अधिकारियों के प्रदर्शन का भी विश्लेषण करेगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अनुसार खराब प्रदर्शन की समीक्षा पहले ही शुरू हो गयी है। यह समीक्षा तीन हिस्सों में होगी। सबसे पहले खिलाड़ी, फिर कोच और सहयोगी स्टाफ और फिर राष्ट्रीय महासंघ के अधिकारियों के प्रदर्शन का आंकलन होगा।'' इससे यह पता चलेगा कि महासंघ की कमी कहां रही। 
इस समीक्षा में महासंघ को अलग नहीं रखा जाएगा।' महासंघ के शीर्ष पदाधिकारियों के विश्लेषण से पहले एनआरएआई निशानेबाजों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की समीक्षा करा रहा है। टोक्यो में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय महासंघ की नजरें ढांचे में बड़े बदलावों पर है। एक अधिकारी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर आप पूरे ढांचे में बड़े बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं और यह सिर्फ कोचों तक सीमित नहीं होगा। सभी का विस्तार से आंकलन होगा क्योंकि टोक्यो में विफलता के पीछे के कारण तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।' निशानेबाजों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की समीक्षा एनआरएआई अध्यक्ष, सचिव राजीव भाटिया और महासचिव डीवी सीताराम राव करेंगे।' टोक्यो ओलंपिक के दौरान युवा स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर और उनके पूर्व कोच जसपाल राणा के बीच मतभेद के मामले पर भी एनआरएआई नाराज हैं। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव तय माना जा रहा है। 
 

Related Posts