YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

कोरोना के कारण मस्तिष्क क्षमता हो सकती है कमजोर -ताजा अध्ययन  रिपोर्ट में ‎किया गया यह दावा

कोरोना के कारण मस्तिष्क क्षमता हो सकती है कमजोर -ताजा अध्ययन  रिपोर्ट में ‎किया गया यह दावा


लंदन । जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के बाद   मस्तिष्क क्षमता कमजोर हो सकती है। कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर ठीक हुए लोगों को सोचने और ध्यान देने में परेशानी होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एक ताजा अनुसंधान रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के गंभीर लक्षणों से प्रभावित रहे लोग ऑनलाइन परीक्षा श्रृंखला में कम अंक हासिल कर पाए तथा इससे उनके प्रदर्शन और समस्या समाधान की क्षमता सर्वाधिक प्रभावित हुई। इसमें कहा गया कि जिन लोगों को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया, उनमें संज्ञानात्मक क्षमता सबसे अधिक कमजोर दिखी। ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन से संबद्ध एवं अनुसंधान रिपोर्ट के अग्रणी लेखक एडम हैंपशाइर ने कहा, ‘‘हमारे अध्ययन में कोविड-19 के विभिन्न पहलुओं को देखा गया जो मस्तिष्क तथा मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न पहलुओं को देखते हुए अनुसंधान से संकेत मिलता है कि मस्तिष्क पर कोविड-19 के कुछ महत्वपूर्ण प्रभाव होते हैं जिसमें आगे पड़ताल की आवश्यकता है।’’ इस में अभी और अध्ययन ‎किए जा रहे हैं उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
 

Related Posts