अमृतसर । भारत में 15 अगस्त को उत्साहपूर्वक आजादी का जश्न मनाया जाता है। भारत इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस बीच भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अटारी चेकपोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का म्यूजियम बनाया गया है। अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वाले लोग इस म्यूजियम से बीएसएफ के बारे में कई तरह की जानकारियां हासिल कर सकेंगे।
बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने बताया इस म्यूजियम में बीएसएफ के इतिहास और कामों, हमारे युद्ध नायकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जो लोग बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने आएंगे, उन्हें बीएसएफ म्यूजियम आने का भी मौका मिलेगा। जैसे ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी लोगों के लिए खुलेगी लोग म्यूजियम में भी आ पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आजादी के 74 साल पूरे हो चुके हैं और हम 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों ने अटारी बॉर्डर पर शुक्रवार को इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में लिया हिस्सा।
रीजनल नार्थ
अटारी बॉर्डर पर बनाया गया बीएसएफ का म्यूजियम, संग्रहीत किया जाएगा युद्ध नायकों का इतिहास