जम्मू । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अगले आदेश तक शिक्षण संस्थान और कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे अलबत्ता शिक्षण संस्थानों के अध्यक्षों से कहा गया है कि वे पंद्रह दिन के भीतर अठारह साल से अधिक आयु के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों की वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा करें ताकि शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया जा सके। मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, डिवीजनल कमिश्नर जम्मू व कश्मीर, विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नर, पुलिस अधिकारियों के साथ जम्मू कश्मीर में कोरोना की स्थिति पर विचार विमर्श किया। आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग ने प्रति दस लाख सप्ताह में आने वालों मामलों, संक्रमण दर, अस्पतालों में बैड की क्षमता, वैक्सीनेशन अभियान पर ध्यान देने पर जोर दिया गया। राज्य कार्यकारी समिति ने जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 24 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर में अगले आदेश तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इंडोर व आउट डोर लोगों के इकट्ठा होने की सीमित संख्या को 25 ही रखने का फैसला किया गया।