नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराऊंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल शुरु होने पर घंटी बजाई। इस मैदान पर मैच शुरू होने से पहले घंटी बजाने की परंपरा रही है। प्रतिष्ठित क्रिकेटरों को यह अवसर दिया जाता है। वहीं भारतीय महिला टीम के ट्विटर हैंडल से भी लिखा गया था कि इंग्लैंड और भारतीय पुरुष टीम के बीच जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल से पहले दीप्ति घंटी बजाएंगी। दीप्ति ने 61 एकदिवसीय मैचों में 37।58 की औसत से 1541 रन बनाने के अलावा और 68 विकेट भी लिए हैं। 54 टी-20 मैचों में उन्होंने 20.43 की औसत से 470 रन बनाए और 56 विकेट भी लिए हैं।
दीप्ति ने इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और 54 रनों की पारी खेली थी। वह इंग्लैंड में द हंड्रेड खेलने आई हैं। इसी बीच उन्हें क्रिकेट प्रबंधन ने घंटी बजाने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एनिड बेकवेल ने घंटी बजाई थी। फिर इंगलैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी यह काम किया।
स्पोर्ट्स
महिला क्रिकेटर दीप्ति ने भारत-इंग्लैंड मैच में घंटी बजाई