YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

यूएन महासचिव की अफगानिस्तान में सभी से 'संयम' बरतने की अपील

यूएन महासचिव की अफगानिस्तान में सभी से 'संयम' बरतने की अपील

जिनेवा । वैश्विक निगरानी की शीर्ष संस्था संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने संकटग्रस्त अफगानिस्तान में यहां के नागरिकों की जान बचाने और मानवीय सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से तालिबान और सभी अन्य पक्षों से संयम बरतने का निवेदन किया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने रविवार को कहा कि, 'संयुक्त राष्ट्र एक शांतिपूर्ण समाधान में योगदान करने, सभी अफगानों, विशेषकर महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों की रक्षा करने और जरूरतमंद नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय और महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।' संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और गैर सरकारी संगठनों दोनों के मानवीय सहायता समुदाय के सदस्य सहायता की आवश्यकता वाले लाखों अफ़गानों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो 'अत्यधिक जटिल' सुरक्षा वातावरण के बावजूद देश में रह रहे हैं। ओसीएचए के नाम से जाने जाना वाले कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 5,50,000 लोगों को पहले से ही सहायता की आवश्यकता थी जब इस साल संघर्ष से 5,50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए। यह संख्या मई के बाद से दोगुनी हो गई है।
 

Related Posts