अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को ग्लव्स से भारतीय सेना के 'बलिदान' बैज का लोगो हटाने को कहा है। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि धोनी से दस्तानों पर बने सेना के खास लोगो को हटाने को कहा जाये। विश्वकप के पहले मैच में धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग दस्तानों पर इंडियन पैरा स्पेशल फोर्स के चिह्न के साथ खेल रहे थे। आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा है कि वह धोनी के दस्तानों पर से यह प्रतीक हटवाए। आईसीसी के महाप्रबंधक, रणनीति समन्वय, क्लेयर फरलोंग ने कहा, 'हमने बीसीसीआई से इस चिह्न को हटवाने की अपील की है।' धोनी के दस्तानों पर 'बलिदान ब्रिगेड' का चिह्न है। वैसे भी सिर्फ पैरामिलिट्री कमांडो को ही यह चिह्न धारण करने का अधिकार है।
धोनी को 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली थी। धोनी ने अपनी पैरा रेजिमेंट के साथ खास ट्रेनिंग भी हासिल की है। सेना के प्रति इस पूर्व भारतीय कप्तान का प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह पहले भी कई बार बता चुके हैं कि वह भी सेना में जाने का सपना देखते थे। सोशल मीडिया पर धोनी की इस पहल के लिए काफी तारीफ हो रही है, वहीं इस मामले में आईसीसी की सोच और उसके नियम अलग हैं।
स्पोर्ट्स
धोनी दस्ताने पर लगे सेना के लोगो को हटाये : आईसीसी