
अपनी फिल्म काबिल के प्रीमियर के प्रीमियर बाद चीन यात्रा से वापस लौटी अभिनेत्री यामी गौतम ने बताया कि वहां के लोगों में भारतीय सिनेमा के प्रति रुचि को देखकर वह हैरान है। बता दें कि भारतीय सिनेमा के लिए बीते कुछ वर्षों में चीन बड़ा विदेशी बाजार बनकर उभरा है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए यामी और अभिनेता ऋतिक रोशन बीजिंग गए थे। इस दौरान यामी ने बताया कि मैंने हमारी फिल्मों के लिए चीन के लोगों के सच्चे प्रेम के बारे में केवल पढ़ा और सुना था, लेकिन वहां उसे अनुभव करना खुशी और उत्साह बढ़ाने वाला है। उन्होंने बताया कि प्रशंसकों का प्यार और उनके द्वारा गर्मजोशी से किया गया स्वागत यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा था। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इस समय यामी फिल्म बाला की शूटिंग में व्यस्त है, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रही हैं। प्रसिद्ध फिल्म स्त्री को निर्देशित कर चुके अमर कौशिक की यह फिल्म एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समय से पहले गंजेपन से गुजरता है। इस फिल्म में यामी एक सुपरमॉडल का किरदार निभाते नजर आएंगी।