YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

राखी सावंत और माइकल जैक्सन से मोनी रॉय की तुलना

राखी सावंत और माइकल जैक्सन से मोनी रॉय की तुलना

फिल्म भारत के प्रीमियर के दौरान पहुंची अभिनेत्री मौनी रॉय का लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि उन्होंने अपने इस लुक को पाने के लिए कितनी प्लास्टिक सर्जरी कराई होगी। मोनी के इस लुक के चलते कई इंस्टाग्राम यूजर ने उनकी तुलना राखी सावंत और दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन से कर दी। बता दें कि मंगलवार को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टार भारत की स्क्रीनिंग में नियॉन ग्रीन जैकेट और ब्लैक ड्रेस पहने शामिल हुई, यहां मोनी की होठों में सभी का ध्यान खींचा। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही मोनी के लुक पर कमेंट शुरू हो गए हैं। तस्वीरों पर प्लास्टि सर्जरी ने इनकी खूबसूरती बर्बाद कर दी है, यह होठों को क्या हुआ, सर्जरी नाकाम हुई, प्लास्टिक और बोटोक्स आंटी जैसे कमेंट किए गए। इतना ही नहीं उनकी तुलना राखी सावंत और माइकल जैक्सन से भी की गई, जो कई प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कुछ समर्थकों ने समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा कि वह सचमुच बेहद आकर्षक है और मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें लोग जज क्यों करते हैं। यूजर ने कहा- उनका शरीर है, उनकी मर्जी। बता दें कि टेलीविजन का लोकप्रिय चेहरा रही मोनी ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। फिलहाल मोनी आने वाली फिल्में ब्रह्मास्त्र और मेड इन चाइना में दिखाई देंगी।
 

Related Posts