नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में हल्की बढ़त नजर आ रही है। सोमवार को सोना 47,138 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जो आज करीब 6 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,132 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को 63,457 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी आज 26 रुपये की तेजी के साथ 63,484 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली है। सोना एक साल के अंदर 9 हजार रुपये से भी अधिक सस्ता हुआ है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 47,132 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है।
इकॉनमी
सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी में तेजी