YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

लु‎धियाना में 5 रुपये महंगी हुई ब्रेड,ब्राउन ब्रेड की कीमत हुई 40 रुपये 

लु‎धियाना में 5 रुपये महंगी हुई ब्रेड,ब्राउन ब्रेड की कीमत हुई 40 रुपये 

लुधियाना । देशभर में कोरोना की मार झेलने के बाद अब महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। देश में ‎दिन ब ‎दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी-भाजी से लेकर दूध तक हर चीज की कीमत बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं, अब ब्रेड की भाव बढ़ गए हैं। पंजाब के ‎लु‎धियाना में ब्रेड में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं। इसके मुता‎बिक, अब ब्राउन ब्रेड की कीमत 35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये, व्हाइट ब्रेड के दाम 30 रुपये से बढ़कर 35 रुपये, आटा ब्रेड के दो 35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये, 600 ग्राम ब्रेड की कीमत 40 से 45 रुपये, 700 ग्राम ब्रेड की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 50 रुपये, एक किलो ब्रेड की कीमत 75 रुपये से बढ़कर 85 रुपये हो गई है। इसी तरह पाव की कीमत भी 35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये, बर्गन बन चार पीस का पैकेट 30 से बढ़ कर 35 रुपये और कुलचे का पैकेट भी 30 रुपये से बढ़कर 35 रुपये हो गया है।
दुकानदारों का कहना है ‎कि ब्रेड की कीमतों में 16 अगस्त से इजाफा किया गया है। हैबोवाल स्थित बेकरी कारोबारी सुरिंदर सिंह बताते हैं ‎कि कंपनियों का तर्क है कि इनपुट लागत में इजाफा होने का असर ब्रेड के दाम पर पड़ा है। उनका कहना है कि ब्रेड के रेट तुरंत प्रभाव से बढ़ा दिए गए हैं। गृहणी ममता ने कहा ‎कि अब वस्तु की कीमतें बढ़ रही है। सब्जी, फल के अलावा आवश्यक वस्तुएं महंगी हैं। पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर है। जबकि आमदनी महंगाई के अनुसार नहीं बढ़ रही है। ऐसे में आम आदमी का बजट हिल रहा है।
 

Related Posts