YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 साथ नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार  सेंसेक्स 55,792 , निफ्टी  16,614 पर बंद 

 साथ नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार  सेंसेक्स 55,792 , निफ्टी  16,614 पर बंद 

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को उछाल के साथ ही नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में यह तेजी दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी आईटी कंपनी इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त के कारण आई है। इससे साथ ही सेंसेक्स नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 55,854.88 अंक के अपने नए शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। बाद में सेंसेक्स 209.69 अंक करीब 0.38 फीसदी के लाभ से 55,792.27 अंक के अपने नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। 
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.55 अंक तकरीबन 0.31 फीसदी के लाभ से 16,614.60 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक तीन फीसदी से ज्यादा ऊपर आया है। इसके अलावा टीसीएस, नेस्ले इंडिया, टाइटन, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लाभ में रहे जबकि दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयरों में गिरावट आई। 
इससे पहले सुबह शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आये हैं।गत  सत्र में सेंसेक्स 145.29 अंक या 0.26 फीसदी बढ़कर 55,582.58 पर और निफ्टी 33.95 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 16,563.05 पर बंद हुआ था।
 

Related Posts