लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दल समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस ने विधान भवन के बाहर तथा अंदर हंगामा किया। विधान परिषद में सपा के सदस्य शोक प्रस्ताव के दौरान ही वेल में आ गए। शोरशराबे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव रखा। दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में राज्य मंत्री रहे विजय कुमार कश्यप, भाजपा के विधायक रहे सुरेश कुमार श्रीवास्तव, केसर सिंह, दल बहादुर कोरी, रमेश चंद्र दिवाकर और देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन की सूचना सदन को दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए प्रदेशवासियों, कोरोना योद्धाओं, मीडिया कर्मियों को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, सदन में बसपा के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना', अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने भी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों ने मानसून सत्र के पहले ही दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विरोध शुरू कर दिया। सपा के नेताओं ने शोक सभा के दौरान भी वेल में आकर पोस्टर लहराया। विधान परिषद में शोर शराबे के बीच कार्यवाई स्थगित की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ के शोक प्रस्ताव रखने के बाद विधान सभा और विधान परिषद की कार्यवाई शुरू हुई। इससे पहले कार्यवाही शुरू होने के पूर्व ही सपा के विधायक तथा विधान परिषद सदस्य विधान भवन के बाहर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए सपा के विधायक बैलगाड़ी से विधानभवन पहुंचे। सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। एक हाथ में राष्ट्रध्वज और एक हाथ में सपा का झंडा लिए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे। सपा के विधान परिषद सदस्यों ने पहले विधान भवन के सामने सड़क पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कुछ विधायक विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद जो भी गेट बंद थे, वहां पर इनका प्रदर्शन शुरू हो गया। मंहगाई तथा महिला के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर इनका आक्रोश काफी बढ़ा है। विधान परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी तथा राजपाल कश्यप के नेतृत्व में यह लोग सड़क पर जमे थे। सपा के साथ ही कांग्रेस के नेता भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा 'मोना' तथा नेता विधान परिषद दीपक सिंह ने भी विधान भवन में सरकार के खिलाफ प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया।
रीजनल नार्थ
सपा व कांग्रेस के हंगामे के कारण शोक सभा के बाद यूपी विधानसभा की कार्यवाही स्थगित -सपा के नेताओं ने शोक सभा के दौरान भी वेल में आकर लहराए महंगाई विरोधी पोस्टर