YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आतंकियों के निशाने पर थे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह!  -पुलिस ने हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल, 6 मैगजीन, 30 कारतूस किये बरामद 

आतंकियों के निशाने पर थे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह!  -पुलिस ने हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल, 6 मैगजीन, 30 कारतूस किये बरामद 

चंडीगढ़। हाल ही में दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के दो दिनों बाद पंजाब पुलिस ने जिला बटाला के गांव सुचेतगढ़ के नजदीक धारीवाल-बटाला रोड पर छिपाए हुए 4 हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियारों की खेप बरामद की है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने जानकारी दी कि दोषियों के खुलासे के बाद एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण) गुलनीत सिंह ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात पुलिस टीम को गांव सुचेतगढ़ में तलाशी के लिए भेजा था। बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कई धार्मिक नेता थे। पुलिस टीम ने मौके से चार और हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल (9एमएम), छह मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। 
  डीजीपी ने कहा कि प्राथमिक जांच से यह पता लगता है कि बरामद किये हथियार और गोला -बारूद का प्रयोग पंजाब में शांति और भाईचारे को भंग करने और दहशत का माहौल पैदा करने के लिए किया जाना था। गौरतलब है कि अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार दो आतंकवादियों अमृतपाल सिंह और सेमी से दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल (9 एमएम) समेत जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किये हैं। कथित तौर पर यह दोनों यूके स्थित आतंकवादी गिरोह के साथ जुड़े हुए थे और यूके के आतंकवादी गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत के निर्देशों पर काम कर रहे थे। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस की तरफ से गांव बेड़ेवाल थाना लोपोके, अमृतसर से ड्रोन से फेंके गए टिफिन बॉक्स में फिट किये एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बम, पांच हैंड ग्रेनेड और 9 एमएम पिस्टल के 100 कारतूस भी बरामद किये थे। डीजीपी ने कहा कि इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने एफआईआर में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट की धाराओं 13, 16, 18, 20 भी शामिल कर ली गई हैं। इससे पहले आर्म्स एक्ट की धारा 25 /27 और विस्फोटक पदार्थ (संशोधन) एक्ट की 3,4,5 के अंतर्गत एफआईआर नं। 187 16 अगस्त को थाना घरिंडा, अमृतसर में दर्ज की गई थी।
 

Related Posts