मुंबई । भारतीय बाजारों में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई, लेकिन ग्लोबल स्तर पर भाव सपाट रहने की वजह से उतनी तेजी नहीं आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 0.20 फीसदी बढ़ा। सोने की तरह चांदी में तेजी रही। सितंबर वायदा चांदी की कीमत 0.37 फीसदी बढ़ी। बता दें कि 4 महीने के निचले स्तर 45,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर गिरने के बाद सोने का भाव में सुधार आया है, लेकिन कीमती धातु अभी भी पिछले साल के 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपए प्रति 10 ग्राम नीचे है। पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी। बुधवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 94 रुपए बढ़कर 47,374 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, सितंबर वायदा चांदी की कीमत 236 रुपए की उछाल के साथ 63,462 रुपए प्रति किलोग्रा हो गई। बता दें कि मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में रिकवरी का असर डोमेस्टिक मार्केट पर भी दिखाई दिया था। इसके कारण मंगलवार को सोना 446 रुपए और चांदी में 888 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का बंद भाव 46,460 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 62,452 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था।
इकॉनमी
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी