
बीते दिनों दिग्गज एक्शन डायरेक्टर एवं अजय देवगन के पिता वीरु देवगन के आकस्मिक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। बता दें कि 27 मई को वीरू देवगन ने मुंबई के सांताक्रूज अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। मशहूर एक्शन डायरेक्टर को पूरे बॉलीवुड अंतिम श्रद्धांजलि दी थी। जिसके बाद अब काजोल ने अपने ससुर के निधन के 1 सप्ताह बाद इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए साथ में अच्छे पलों को याद किया। तस्वीर के साथ नोट में काजोल ने लिखा- खुशी के समय में उन्होंने (वीरू देवगन) इस दिन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीता, इसे साबित करने में लाइफ का टाइम लग गया। लोग इस शख्स के जीवन पर शोक मना रहे हैं, परंतु उन्होंने अपना जीवन अच्छी तरह जिया आरआईपी विद लव। बता दे कि वीरू देवगन ने इनकार, मिस्टर नटवरलाल, क्रांति, हिम्मतवाला, फूल और कांटे जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 1999 की फिल्म हिंदुस्तान की कसम पर डायरेक्शन भी किया था।