YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा देगी कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता

 भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा देगी कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता


मुंबई । भाजपा के 43 नए केंद्रीय मंत्रियों की ओर से जनता तक पहुंच बनाने के लिए 16 से 20 अगस्‍त तक जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई है। अब जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधकर कहा है, कि बीजेपी की ओर से शुरू की गई जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को बुलावा दे सकती है।राउत ने कहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता देगी। जन आशीर्वाद यात्रा तब आयोजित की जा रही है जब इसकी कोई जरूरत नहीं है। यह महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण संबंधी चिंता को बढ़ाएगी। 
शिवसेना प्रवक्‍ता संजय राउत ने कोविड-19 के दौरान महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से किए जा रहे प्रयासों और कार्यों की भी सराहना की। उन्‍होंने कहा, सीएम उद्धव ठाकरे ने राजनीति से ऊपर उठकर काम किया है, खासकर कोविड 19 महामारी के दौरान। कोरोना काल में उनके किए कार्यों को विश्‍व ने देखा है। जब वर्क फ्रॉम होम समय की जरूरत थी, तब भी वह मुख्‍यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे।वह राज्‍य के नंबर वन नेता हैं और भविष्‍य में वह देश के भी नंबर वन नेता बनेंगे। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष कई बार कहता है कि बतौर मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्‍ट्र के लिए क्‍या किया है। लेकिन मैं कहूंगा कि उनका कार्य सबने देखा है। शिवसेना के अलावा कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी बीजेपी पर निशाना साधकर कहा कि किसान परेशान हैं और ईंधन व आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में व्यस्त हैं। 
 

Related Posts