YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पाम ऑयल के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी सरकार ने  नेशनल पाम ऑयल मिशन को मंजूरी दी 

पाम ऑयल के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी सरकार ने  नेशनल पाम ऑयल मिशन को मंजूरी दी 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट और सीसीईए की बैठक में नेशनल पाम ऑयल मिशन को मंजूरी दी गई है। नेशनल पाम मिशन पर 11,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि देश में अब भी पाम ऑयल की खेती हो रही है, लेकिन अब इस बढ़ावा देने की तैयारी हो रही है। उन्होंने बताया कि खाने के तेल के भाव में उतार-चढ़ाव की वजह से छोटे किसानों के लिए पाम की खेती फायदेमंद नहीं थी।लेकिन अब केंद्र सरकार नेशनल एडिबल ऑयल मिशन शुरू कर रही है। भारत में खाने के तेल की खपत में सालाना 3 से 3.5 फीसदी वृद्धि का अनुमान है।
केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने बताया कि नेशनल पाम ऑयल मिशन का मुख्य मकसद किसानों को पाम की खेती के लिए सुनिश्चित व्यवहारिक मूल्य प्रदान करना है। अगले 5 साल में 11,040 करोड़ के निवेश से पाम आयल मिशन उत्तर-पूर्वी राज्यों में 3.28 लाख हेक्टेयर और शेष भारत में 3.22 लाख हेक्टेयर में चलेगा। देश में पाम ऑयल पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 6.5 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र को शामिल किया जा सकता है। तोमर ने कहा, रबी सीजन के समय सरकार ने अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों को लोगों के बीच वितरित किया, जिससे उत्पादन और रकबे में बढ़ोतरी हुई, लेकिन अब भी हमें अपनी आपूर्ति के लिए तेल आयात करना पड़ता है। इसमें बड़ा हिस्सा पाम ऑयल का है। देश के कुल तेल आयात का 56 प्रतिशत हिस्सा पाम ऑयल का होता है। आईसीएआर ने बताया था कि 28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पाम ऑयल की खेती की जा सकती है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा पूर्वोत्तर में है।
तोमर ने कहा कि छोटे किसान के लिए पाम की खेती मुश्किल है, क्योंकि फसल लगाने के 5 और पूरी तरह से 7 साल बाद पैदावार मिलती है।साथ ही दाम के उतार चढ़ाव के कारण भी छोटे किसानों के लिए पाम की खेती चुनौतीपूर्ण है। देश के 12 राज्य में पाम की खेती होती है। पाम की खेती में किसान को नुकसान नहीं हो इसके लिए आयल पाम मिशन शुरू हुआ है। तोमर ने कहा कि पाम के भाव को लेकर सरकार ने एमएसपी जैसी सुविधा बनाई है। अगर बाजार में पाम के भाव गिरते हैं, तब किसानों को केंद्र सरकार डीबीटी के माध्यम से सीधे पैसे मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी। 
नेशनल पाम मिशन वास्तव में 11,000 करोड़ की योजना है। देश भर में किसानों को दिए जाने वाले मदद में केंद्र-राज्य की 60:40 की हिस्सेदारी होगी, जबकि पूर्वोत्तर में 90:10 का अनुपात होगा। इस समय देश में 3.5 लाख हेक्टेयर में पाम की खेती होती है जिसे बढ़ाकर 10 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य है। पाम की खेती के लिए मदद 12,000 प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 29,000 रुपये की जा रही है।
 

Related Posts