नई दिल्ली । देश के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी की अगवानी वाले अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पिछले 3 महीने में 52 फीसदी तक गिरावट आई है। तीन महीने पहले इन कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे थे।इसमें अडानी पावर के शेयर में सबसे अधिक 52 फीसदी गिरे है। यह शेयर 9 जून को 167.1 रुपये पर पहुंचा था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर था। 17 अगस्त को यह 79.9 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान अडानी टोटल गैस के शेयर में 42.5 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 38.2 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 32.9 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 23.1 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज में 16.1 फीसदी गिरावट आई। अडानी ग्रुप के सभी शेयर मई से जून के बीच अपने 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचे थे।
लेकिन मीडिया में आई रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई थी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने तीन विदेशी फंड्स के अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं। इनके पास अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के 43,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर हैं। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट का खंडन किया था। शेयरों में आई गिरावट से अडानी की नेटवर्थ में भी गिरावट आई है। अडानी की नेटवर्थ पिछले महीने 14 जून को 77 अरब डॉलर पहुंच गई थी लेकिन अब यह 54.5 अरब डॉलर रह गई है। अडानी ग्रुप के शेयरों में हाल के वर्षों में काफी तेजी आई है। इसी साल अडानी ग्रुप 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाला देश का चौथा बिजनस ग्रुप बना था।इसके पहले टाटा ग्रुप, एचडीएफसी ग्रुप, और मुकेश अंबानी की अगुवाई वाला रिलायंस ग्रुप यह मुकाम हासिल कर चुका है। एक साल पहले अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से भी कम था।
इकॉनमी
मीडिया रिपोर्ट के बाद 3 माह में 52 फीसदी तक गिरे अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों के शेयर