लखनऊ। संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के तालिबान समर्थन वाले बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्म है। शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ एक मामला भी दर्ज हो गया है। इन सबके बीच योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी पर पर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी और अन्य राजनीतिक दल हमेशा से ही आतंकियों को महिमामंडन करते हैं। ये हमेशा भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के साथ खड़े होते हैं। अगर समाजवादी पार्टी की सरकार उप्र में आती है तो वह आतंकियों पर से मुकदमे हटाने की बात करती है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर कहा था कि समाजवादी पार्टी में कुछ भी हो सकता है। अगर किसी ने ऐसा कहा है तो उनमें और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री में कोई अंतर नहीं है। दूसरी ओर शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने बयान पर सफाई दी है। बर्क ने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ये बिल्कुल ग़लत है। मैंने कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता। उस मुल्क़ से या तालिबान से मेरा क्या संबंध। मैं न तालिबान के साथ हूं, न मैं उसकी सराहना करता हूं, न मैंने इसके संबंध में कोई बयान दिया। इसके पहले सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन किया था। इसमें उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज्य कर दी थी। सपा सांसद ने कहा था कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और हमने उन्हें हटाने के लिए संघर्ष किया, ठीक उसी तरह से तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया है। बर्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने लगातार तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि तालिबान एक ऐसी ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को भी अपने यहां बसने नहीं दिया।
रीजनल नार्थ
समाजवादी पार्टी और अन्य राजनीतिक दल हमेशा से ही आतंकियों को महिमामंडन करते हैं -सपा की सरकार उप्र में आती है तो वह आतंकियों पर से मुकदमे हटाने की बात करती है:मोहसिन रजा