मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर अब लगाम लग गई है, लेकिन फिर भी उद्धव सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। उद्धव सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर लोगों से कोरोना के प्रोटोकॉल को अपनाने की अपील की है। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर कंट्रोल में है। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आम लोगों से खासकर आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना के प्रोटोकॉल को अपनाने की अपील की। उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को आगाह किया कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 5,132 नए मामले सामने आए और 158 मौतें हुईं।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक बयान में सरकार ने कहा कि औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा, राज्य के 36 जिलों में से नंदुरबार जिले में शून्य रोगी मिले, छह जिलों में 10 से कम और आठ जिलों में 100 से कम रोगी सामने आए। राज्य सरकार ने यह भी कहा कि 45 से ऊपर के लगभग 50 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी गई है, जबकि 18-45 आयु वर्ग में यह संख्या 25 प्रतिशत है। कुल मिलाकर, 5 करोड़ से अधिक नागरिकों को एक खुराक दी गई है, जबकि 13,307,000 लोगों को बुधवार तक पूरी तरह से टीका लगाया गया था। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप अवाटे ने कहा कि आंकड़े कोरोना के मामलों में कमी की ओर संकेत देते हैं। उन्होंने कहा कि जब पॉजिटिविटी रेट 5प्रतिशत से कम हो जाती है, तो यह इशारा करता है कि वायरस कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने परीक्षण, संपर्क ट्रेसिंग और दवा के अपने मानक प्रथाओं के अलावा वायरस से निपटने के लिए स्थानीय कारकों को भी ध्यान में रखा।
रीजनल वेस्ट
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कोताही नहीं बरतना चाहती उद्धव सरकार - सीएम उद्धव ने त्योहारी सीजन में कोरोना के प्रोटोकॉल को अपनाने की अपील की