YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कश्मीर एक अलग देश था, भारत और पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा किया -सिद्धू के सलाहकार के बिगड़े बोल, विपक्ष ने कहा- राहुल गांधी सहमत नहीं तो लें एक्शन

कश्मीर एक अलग देश था, भारत और पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा किया -सिद्धू के सलाहकार के बिगड़े बोल, विपक्ष ने कहा- राहुल गांधी सहमत नहीं तो लें एक्शन


चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने सीएम अमरिंदर सिंह पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप लगाने के बाद अब दावा किया है कि कश्मीर एक अलग देश था, भारत और पाकिस्तान ने उसपर अवैध कब्जा किया था। कश्मीर, कश्मीर के लोगों का है। माली ने यह बातें ट्वीट की थी। माली के ट्वीट पर अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि उनका यह बयान शहीदों के परिवारों का अपमान है। मजीठिया ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि यह बयान शहीदों के परिवारों का अपमान है या नहीं? अगर राहुल गांधी इससे सहमत नहीं हैं तो फिर कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा और अगर ऐसा नहीं है तो फिर वह सिद्धू के खिलाफ क्या एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह पर पंजाब में पाकिस्तान पर अशांति फैलाने का आरोप लगा रहे हैं जबकि सिद्धू पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाते नजर आए थे। पाकिस्तान और कांग्रेस के साथ एक जैसा बर्ताव किया जाना चाहिए। बीजेपी नेता विनीत जोशी ने भी माली के बयान की आलोचना की और माली के खिलाफ एक्शन की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि ये लोग पंजाब को किस ओर ले जा रहे हैं। कई लोगों ने कश्मीर के लिए शहादत दी है। उनका यह बयान शहीदों के परिवार का अपमान है। सिद्धू की ओर से माली के ट्वीट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं सरकार के प्रवक्ता और सीएम अमरिंदर के करीबी राजकुमार वरका ने माली को नफरत ना फैलाने की सलाह दी और कहा कि मुझे लगता है कि कश्मीर का मुद्दा संवेदनशील है। किसी को भी ऐसे कमेंट से बचना चाहिए। मैंने जानता हूं कि उन्होंने ऐसा बयान किस संदर्भ में दिया है, लेकिन उन्हें मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
 

Related Posts