जम्मू । जम्मू कश्मीर के कटरा में गुरुवार सुबह आए भूकंप से इलाके में हड़कंप मच गया। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.6 रही। भूकंप सुबह 5.08 बजे आया था। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक भूकंप से हुए किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोगों में भूकंप को लेकर डर का माहौल था। इसी महीने जम्मू कश्मीर में पहले भी भूकंप आ चुका है। 4 अगस्त को जो भूकंप आया था उसकी तीव्रता 5.2 थी। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। चूंकि इसका केंद्र धरातल से 132 किलोमीटर नीचे था इसलिए किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई।
रीजनल नार्थ
कटरा में तड़के आए भूकंप से मचा हड़कंप