YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

गेंद चिकनी होने से मिल रही है ज्यादा स्विंग: बोल्ट

गेंद चिकनी होने से मिल रही है ज्यादा स्विंग: बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा मौजूदा विश्वकप में ज्यादा चिकनी कूकाबुरा गेंद के कारण अधिक स्विंग मिल रही है, जिससे बॉल और बैट के बीच बराबरी का मुकाबला हो रहा है। कम स्कोर वाले मैच भी रोमांचक बन रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वनडे में अपना 150वां विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा इस टूर्नामेंट में अलग तरह की गेंद का इस्तेमाल हो रहा है। गेंद मे अलग तरह का चिकनापन है, उसे अलग तरह से पेंट किया गया है, इसलिए गेंद को थोड़ी ज्यादा स्विंग मिल रही है। उन्होंने कहा परिस्थितियां अच्छी है लेकिन मुझे लगता है कि शुरुआत में गेंद और बल्ले का बराबरी का मुकाबला होना चाहिए और यह देखना अच्छा है कि गेंद स्विंग हो रही है।
बोल्ट ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 4 विकेट चटकाए थे। बोल्ट ने कहा कि दो नई गेंद के इस्तेमाल होने से तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग नहीं करा पाते हैं। उन्होंने कहा मैं एकदिवसीय में एक गेंद के इस्तेमाल को देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि रिवर्स स्विंग से आखिर के ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती। अब थोड़ी गलती का भी खामियाजा भुगतना पड़ता है।' 

Related Posts