YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कोरोना को बढ़ाने से रोकने के लिए हिमाचल सरकार कर सकती है और सख्ती  -सीएम जय राम ठाकुर बोले- हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन  

 कोरोना को बढ़ाने से रोकने के लिए हिमाचल सरकार कर सकती है और सख्ती  -सीएम जय राम ठाकुर बोले- हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन  

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी ओर अफवाहों का दौर भी गर्म है। आशंका जताई जा रही हैं कि एक बार दोबारा प्रदेश में लॉकडाउन लग सकता है। इसबीच प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं होगा। लॉकडाउन केवल कंटेनमेंट जोन में ही लागू होगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जरूरत होगी, वहां पर कोरोना को बढ़ाने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार और सख्ती कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश अब अनलॉकडाउन-3 की ओर जा रहा है, तो प्रदेश कैसे लॉकडाउन की ओर जा सकता है? उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस महामारी की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल में प्रवेश के लिए कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र या निगेटिव रिपोर्ट के अलावा अब फिर से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की शर्त लगा दी है। कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। सोशल मीडिया पर लेकडाउन के पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस चल रही थी। सरकार ने लोगों से जब राय मांगी तो अटकलों का बाजार और तेजी से गर्म होने लगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोविड के मामलों में बढौतरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हमने स्कूलों को खोलने का प्रयास किया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने पड़े। इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में टांडा मेडिकल कालेज में डायलिसिस न होना उनके ध्यान में है, जिसके लिए उन्होंने विभाग को यहां पर डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। यहां नई सीटी स्कैन मशीन लगाने के आदेश भी दिए गए हैं। प्रदेश में एचआरटीसी के पीस मिल वर्कर और आउटसोर्स कर्मियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर है और जल्द ही इनके लिए कोई ठोस नीति बनाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक 24 अगस्त को हो सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक में कई फैसले संभावित हैं। 
 

Related Posts