YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्वकप: एडम जम्पा को ‘भद्दे शब्दों’ के लिए लगी लताड़

विश्वकप: एडम जम्पा को ‘भद्दे शब्दों’ के लिए लगी लताड़

खेल के दौरान साथी खिलाड़ियों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आईसीसी ने सख्त रुख अपनाया है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा को वेस्ट इंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में विश्व कप मुकाबले में ‘भद्दे शब्दों’ के इस्तेमाल करने पर आईसीसी ने लताड़ लगाई है। आईसीसी ने जारी बयान में कहा गया, ‘ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जम्पा को ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई है।’ जम्पा को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह अनुच्छेद अंतरराष्ट्रीय मैच में अश्लील शब्दों के इस्तेमाल करने से संबंधित है। यह घटना वेस्ट इंडीज की पारी की 29वें ओवर में घटी, जब जम्पा ने भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया और अंपायर ने उसे सुन लिया। जम्पा ने अपनी गलती मान ली और मैच रेफरी जेफ क्रो के फैसले को स्वीकार कर लिया। इसके बाद मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

Related Posts