नई दिल्ली । लोकल सर्किल द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक दिल्ली के 41 फीसद परिवारों में एक या एक से अधिक लोगों में फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। इन्हें बुखार, बहती हुई नाक, गले में खराश जैसी समस्याएं हैं। आमतौर पर कोरोना के भी यही लक्षण होते हैं। ऐसे में लोग आरटीपीसीआर जांच करा रहे हैं तो इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। डाक्टरों के मुताबिक इनमें 80 फीसद लोगों को सीजनल फ्लू और 20 फीसद लोगों को स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण हैं। इसलिए ऐसे लक्षण होने पर कोरोना समझकर घबराने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर सीजनल फ्लू को ठीक होने में पांच से सात दिन लगते हैं। इस दौरान सिर दर्द और थकान की समस्या अधिक रहती है। संस्था द्वारा पिछले सात दिनों में राजधानी के 11 जिलों में 15 हजार 500 लोगों के बीच यह सर्वे किया गया। इनमें 66 फीसद पुरुष और 34 फीसद महिलाएं शामिल रहीं। सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि आपके घर में कितने लोगों को बुखार, बहती नाक, कफ और सिर दर्द जैसी परेशानी है। पता चला कि 11 फीसद घरों में चार से ज्यादा लोगों को फ्लू के लक्षण हैं। जबकि 19 फीसद घरों में एक व्यक्ति को और 11 फीसद घरों में दो और तीन लोगों को फ्लू के लक्षण हैं। इस तरह पूरे सर्वे के आधार पर कुल 41 फीसद घरों में एक से अधिक लोगों में फ्लू के लक्षण पाए गए।जबकि 59 फीसद घरों में किसी भी व्यक्ति को कोई लक्षण नहीं मिले। वहीं, राजधानी में कोरोना के 36 नए मामले आए। जबकि पिछले 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 76 मरीज ठीक हुए। हालांकि, संक्रमण दर घटकर 0.05 फीसद पर आ गई। 24 घंटे में 66,445 सैंपल की जांच हुई। वहीं, 44 सक्रिय मरीज कम होने से इनकी संख्या घटकर 427 रह गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14 लाख 37 हजार 192 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 14 लाख 11 हजार 688 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 25,077 है। वहीं, 274 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली में अभी 242 कंटेंनमेंट जोन हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली के 41 फीसद घरों में एक या एक से अधिक लोगों को फ्लू के लक्षण