YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा ने जागेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना  -साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद, पूर्व सैनिकों के साथ भी करेंगे बैठक

उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा ने जागेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना  -साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद, पूर्व सैनिकों के साथ भी करेंगे बैठक

अल्मोड़ा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दी दिवसीय उत्तराखंड दौरे के पहले दिन आज अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की।  नड्डा का यह दौरा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि अपने इस दौरे के दौरान नड्डा पार्टी के सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में चर्चा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हो सकती है।
इन सबके बीच खबर यह है कि जेपी नड्डा 20 अगस्त को हरिद्वार जाएंगे और वहां साधु-संतों से आशीर्वाद लेंगे। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि जेपी नड्डा की साधु-संतों से मुलाकात कहीं ना कहीं पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। इसके अलावा वह राज्य के पूर्व सैनिकों के साथ भी 21 अगस्त को बैठक करेंगे। उनसे चुनाव संबंधित सुझाव लेंगे और समर्थन की अपील करेंगे। पूर्व सैनिकों के साथ जेपी नड्डा की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व आर्मी ऑफिसर को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है। एक भाजपा नेता ने बताया कि पूर्व सैनिकों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना मजबूत हुई है। पार्टी की मानें तो नड्डा अपने इस दौरे में कुल 11 बैठक कर सकते हैं। जेपी नड्डा ब्लाक प्रमुखों, नगर पंचायत प्रमुखों के साथ ही पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भी अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे। 
 

Related Posts