नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को नए मामलों का आंकड़ा भी इस पूरे साल में सबसे कम आया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 25 नए कोरोना मामले ही सामने आए हैं। यह इस साल किसी भी एक दिन में सबसे कम संख्या है।
दिल्ली में पहली बार कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हुई है। 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,079 हो गया है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 448 है। होम आइसोलेशन में 140 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंचा