YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलिंपिक के बाद बॉक्सिंग को अलविदा कह सकती हैं मेरीकॉम

टोक्यो ओलिंपिक के बाद बॉक्सिंग को अलविदा कह सकती हैं मेरीकॉम

स्टार महिला मुक्केबाज मेरीकॉम अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के बाद इस खेल को अलविदा कह सकती हैं। मणिपुर की इस बॉक्सर ने गुरुवार को कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य देश के लिए ओलिंपिक में गोल्ड जीतना है। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरीकॉम ने अपने अवकाश लेने को लेकर कहा 2020 के बाद मैं रिटायर होना चाहती हूं, लेकिन मेरा मिशन देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। शुरुआत से लेकर अब तक, मैं लड़ रही हूं। हो सकता है कि इतना लंबा कोई न मुकाबला कर सके। उन्होंने कहा बहुत से युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमें कोई और मेरीकॉम मिल जाए। यही मैं दुआ करती हूं। 36 साल की मेरीकॉम ने कहा कि जब भी देश का झंडा ऊपर की ओर जाता है, वह क्षण उन्हें बहुत भावुक कर देता है।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 6 गोल्ड और कुल 7 (1 सिल्वर) मेडल जीतने वाली मुक्केबाज ने बताया कि वह पिछले 16-17 साल से बॉक्सिंग रिंग में मुकाबले लड़ रही हैं। मेरी ने 48 किग्रा वर्ग में मेडल जीते हैं, लेकिन ओलिंपिक में 51 किग्रा वर्ग बनने के बाद वह पसोपेश में हैं। हालांकि उन्होंने 2012 ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2019 इंडिया ओवर में गोल्ड जीते जो 51 किग्रा वर्ग में थे। लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बॉक्सर ने कहा दुर्भाग्य है कि 51 किग्रा 2020 ओलिंपिक गेम्स में नहीं है, लेकिन मेरा अनुभव काम आएगा। मैं मुकाबले से खुद को साबित करूंगी। उन्होंने बताया 2020 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉलिफिकेशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

Related Posts