YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने दी भाजपा व कांग्रेस को चुनौती  प्रदेश में रोजगार, विकास और अन्य मुद्दों को लेकर खुले मंच पर बहस करें दोनों पार्टी  आध्यात्मिक राजधानी की घोषणा के बाद दोनों दलों के नेता बौखलाएः अजय कोठियाल  

आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने दी भाजपा व कांग्रेस को चुनौती  प्रदेश में रोजगार, विकास और अन्य मुद्दों को लेकर खुले मंच पर बहस करें दोनों पार्टी  आध्यात्मिक राजधानी की घोषणा के बाद दोनों दलों के नेता बौखलाएः अजय कोठियाल  

देहरादून, । आम आदमी पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा और कांग्रेस को प्रदेश में रोजगार विकास और अन्य मुद्दों को लेकर खुली चुनौती दी है। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि 20 साल से दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड की सत्ता पर राज किया है और अभी तक दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश के हित में ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे यहां पर लोगों को रोजगार मिले और प्रदेश का विकास हो। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी का सीएम पद का उम्मीदवार घोषित जैसे ही किया उसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने कर्नल अजय कोठियाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक हमला किया। इसके बाद कर्नल अजय कोठियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आध्यात्मिक राजधानी की घोषणा के बाद दोनों दलों के नेता बौखला गए हैं वह कांग्रेस और भाजपा से सवाल करना चाहते हैं कि क्या इनको हिंदुओं से तकलीफ है क्या आध्यात्मिक राजधानी से दोनों दोनों को कोई तकलीफ है। कर्नर अजय कोठियाल ने कहा कि जनता हमारा समर्थन कर रही है और दोनों दल को परेशानी हो रही है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि हमारे पास पूरे तथ्य मौजूद हैं और वह दोनों दल यानी भाजपा और कांग्रेस को खुले मंच पर बहस की चुनौती देते हैं। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मैं एक साधारण आदमी, सरकार में नहीं था, सरकार में तो आप लोग रहे हैं,  फिर क्यों नहीं युवाओं को रोजगार दिया। सरकार में रह कर युवाओं के रोजगार, फौज में भर्ती, हमारे गौरव सेनानी, फौजियों और पैरा मिलिट्री फाॅर्स के लिए आपने क्या किया। 
 

Related Posts