YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अनधिकृत कालोनियों के 8000 से अधिक लोगों को मालिकाना हक दिया: मंत्री हरदीप पुरी

अनधिकृत कालोनियों के 8000 से अधिक लोगों को मालिकाना हक दिया: मंत्री हरदीप पुरी

नई दिल्ली । केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकार दिलाने का काम केन्द्र सरकार कर रही है। अभी तक लगभग 8000 से अधिक लोगों को मालिकाना हक दिया जा चुका है। उन्होंने बुधवार को यह जानकारी प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि जहां झुग्गी वही मकान योजना के तहत हजारों लोगों को घर देने का काम किया जा रहा है, जिसमें लगभग 7499 ईडब्ल्यूएस मकान में से 5199 फ्लैट बनकर वर्ष 2021 तक तैयार हो जाएंगे और बाकी फ्लैट वर्ष 2022 तक बना दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लैंड पुलिंग पॉलिसी के तहत आने वाले समय में 17 लाख इकाई बनेगी, जिसके तहत 6930 हेक्टेयर जमीन डीडीए में रजिस्टर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बुराड़ी की जनता के आग्रह और क्षेत्रिय सांसद मनोज तिवारी के कहने पर वहां डीडीए ऑफिस बनाने की भी तैयारी भी शुरु हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह जागरुक है। अभी तक 56 करोड़ टीकाकरण हो चुके हैं और दिसंबर के अंत तक पूरे देश की जनता को टीका लगा दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों के मिल रहे स्नेह, प्यार और साथ से हम सभी काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। हम केन्द्र सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का विश्वास देखकर हम दोहरी ऊर्जा के साथ आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रमुख दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एवं प्रवक्ता ममता काले, प्रदेश प्रवक्ता अजय सहरावत एवं पूजा सूरी उपस्थित थे।
 

Related Posts