YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 पंजाब में गन्ना किसानों ने फसल के उचित मूल्य की मांग को लेकर जालंधर-अमृतसर हाईवे ब्लॉक किया 

 पंजाब में गन्ना किसानों ने फसल के उचित मूल्य की मांग को लेकर जालंधर-अमृतसर हाईवे ब्लॉक किया 

चंडीगढ़ । पंजाब के गन्ना किसानों ने अपनी फसल के उचित मूल्य की मांग करते हुए  जालंधर-अमृतसर हाईवे  ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शन किया।  जिसके चलते दोनों शहरों के साथ-साथ लुधियाना, पठानकोट और आसपास के क्षेत्रों का यातायात डायवर्ट करना पड़ा। 
एनएच 1 पर सैकड़ों लोग किसान संघ के झंडे लहराते और सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखे। इस विरोध प्रदर्शन के लिए 32 किसान संघ एकत्र हुए हैं। विरोध कर रहे किसानों ने धनोवली गांव के पास रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया, जिसके चलते शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (अमृतसर से दिल्ली) को जालंधर स्टेशन पर रोकना पड़ा। एसवीडीके वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कम से कम सात अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
दोआबा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्र हुए किसानों ने शिकायत की है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में गन्ना किसानों को 48 रुपये प्रति क्विंटल अधिक मिलते हैं। किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा में गन्ने की प्रति क्विंटल कीमत पिछले साल 350 रुपये और इस साल 358 रुपये थी। पंजाब में पिछले पांच वर्षों से कीमत  310 रुपये पर बनी हुई है।
इससे पहले आज अमरिंदर सिंह सरकार ने 15 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा की। नाराज किसानों ने सीएम द्वारा की गई इस मूल्य वृद्धि को अपर्याप्त माना है। किसानों की मांग है कि गन्ने की कीमत 70 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई जाए। किसानों ने पंजाब सरकार से करीब 200 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की भी मांग की है।
यह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित गन्ना किसानों से विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा उपज की खरीद के लिए देय 18,000 करोड़ रूपये से अधिक का हिस्सा है। यूपी के किसानों ने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने पर इसी तरह के विरोध की चेतावनी दी थी।
यह विरोध तब सामने आया है जब केंद्र को किसानों के असंतोष का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों में ज्यादा संख्या पंजाब के किसानों की है।

Related Posts