YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 बजाज पल्सर 250 लॉन्च करने की तैयारी  -कंपनी नवंबर 2021 तक उतार सकती है बाजार में

 बजाज पल्सर 250 लॉन्च करने की तैयारी  -कंपनी नवंबर 2021 तक उतार सकती है बाजार में

नई दिल्ली ।  ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज अपनी पॉप्युलर बाइक बजाज पल्सर 250 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बजाज पल्सर देश की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में शुमार की जाती है। कंपनी नवंबर 2021 तक इस बाइक के नए मॉडल को बाजार में उतार सकती है। पल्सर को एक ब्रैंड के तौर पर नवंबर में 20 साल पूरे हो जाएंगे। 
कंपनी के  एमडी राजीव बजाज ने इस बाइक के लॉन्च की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि नई पल्सर अभी तक आए सभी मॉडल्स से बड़ी होगी। यह बाइक आई कैचिंग डिजाइन और एलिगेंट स्टाइलिंग के साथ बाजार में एंट्री करेगी। बाइक में पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट सीट मिलेगी. यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फुल एलईडी सेटअप और ब्लैक्ड आउट अलॉय वील्ज से लैस होगी। बजाज पल्सर 250 में BS6 कम्प्लायंट 250सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाने वाला है जो 24 एचपी पावर और 20 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है।
 वहीं लिक्विड कूल्ड मोटर 27एचपी पावर और 23.5 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है. यह मोटर 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाला है। इस बाइक में कंपनी बीएस6 इंजन का इस्तेमाल करेगी. इन सबके अलावा कॉम्पटिशन को देखते हुए कंपनी कई आधुनिक फीचर्स के साथ इस बाइक को पेश करोगी। बजाज पल्सर 250 में मस्क्यूलर फ्यूल टैंक दिया जाएगा।
 

Related Posts