समुद्र में बढ़ रही गंदगी का मानव जीवन व जनजाति पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसी बात पर ध्यान देते हुए दुनिया की पहली फुल साइज सोलर पावर्ड इलैक्ट्रिक बोट को तैयार किया गया है जिसे जल्द ही उपयोग में लाना शुरू कर दिया जाएगा। यह बोट समुद्र से कचरा साफ करेगी और सोलर होने के कारण इसे चलाने के लिए ईंधन का खर्च भी नहीं आएगा वहीं मेंटेनैंस की भी ज्यादा जरूरत नहीं होगी। फिलहाल इस इलैक्ट्रिक बोट को नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसकी पावर को लेकर पूरी जानकारी सामने आ चुकी है। इस बोट में टोरकीडो क्रुइस 4.0 मोटर्स लगीं हैं जो कि 48 बोल्ट बैटरीज के साथ जुड़ी हुई है। इसमें लगी बैटरीज को 100-वॉट के सोलर पैनल चार्ज करते हैं और इन बैटरीज में इतनी पावर जमा हो जाती है जो इसे पूरा दिन लगातार बैकअप देने में मदद करती है। इस बोट के उपर 8 सोलर पैनल्स लगे हैं जिनमें से हर एक पैनल 100 वॉट बिजली पैदा करता है। ईस्ट शोर डिस्टिक्ट हैल्थ डिपार्टमेंट और येली स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ द्वारा साझेदारी में इसे तैयार किया गया है। वहीं यूएस फिश और वाइल्डलाइफ सर्विस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी एंड एनवायरमैंटल प्रोटैक्शन द्वारा फंड यानी इस प्रोजैक्ट पर लगने वाली पैसों की जरूरत को पूरा किया गया है। एल्यूमीनियम से बनाई गई इस बोट की लम्बाई 25 फुट लगभग 7.6 मीटर्स रखी गई है और इसकी लागत 200,000 डॉलर लगभग 1 करोड़ 41 लाख रुपए है। इसे अमरीकी राज्य कनेक्टिकट के टाउन ब्रांडफोर्ड में शुरू किए जाने की उम्मीद है।