नई दिल्ली । अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। पूरा विश्व तालिबान से लगातार अफगानिस्तान में मानवता का ख्याल रखने की बात कर रहा है। इन सबके बीच फेसबुक, टि्वटर और लिंक्डइन ने बड़ा कदम उठाया है। सोशल मीडिया दिग्गजों ने तालिबान से बचाने के लिए अफगान नागरिकों के अकाउंट को सुरक्षित करना शुरू कर दिया है। फेसबुक के सुरक्षा नीति प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
ग्लीचर के ट्वीट के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनी ने अफगानिस्तान में लोगों के दोस्तों के खातों की सूची सूची देखने या खोजने की क्षमता को अस्थायी रूप से हटा दिया है। इसके अलावा फेसबुक ने अफगानिस्तान में अपने खातों को बंद करने के लिए उपयोगकर्ताओं के लिए वन-क्लिक टूल लॉन्च किया है। इसका मतलब यह है कि जो लोग उनके फेसबुक मित्र नहीं हैं, वे अपनी टाइमलाइन पोस्ट नहीं देख पाएंगे या अपनी प्रोफाइल फोटो साझा नहीं कर पाएंगे। दूसरी ओर ट्विटर ने कहा है कि अफगानिस्तान में लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए वह वहां के सिविल सोसाइटी से लगातार संपर्क में है। साथ ही साथ वह इंटरनेट आर्काइव के साथ भी काम कर रहा है ताकि ट्वीट्स को हटाने के सीधे अनुरोध में तेजी लाई जा सके।
ट्विटर ने यह भी कहा कि यदि उपयोगकर्ता अपने खातों तक पहुंचने में असमर्थ हो रहे है, जिनमें ऐसी जानकारी है जो उन्हें जोखिम में डाल सकती है, तो यह उन्हें अस्थाई रूप से तब तक निलंबित कर सकता है। ट्विटर ने यह भी कहा कि वह सरकारी संगठनों से संबद्ध खातों की लगातार निगरानी कर रहा है और उनकी पहचान की पुष्टि करने के लिए अतिरिक्त जानकारी के लिए लंबित खातों को अस्थाई रूप से निलंबित कर सकता है। ग्लीचर ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि इंस्टाग्राम पर, हम आपके खाते की सुरक्षा के लिए विशिष्ट कदमों के साथ अफगानिस्तान में पॉप-अप अलर्ट जारी कर रहे हैं।
वर्ल्ड
अफगानिस्तान में फेसबुक ने अस्थाई रूप से स्थगित की खातों की एक्सेस, खाता बंद करने का भी दिया विकल्प