YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ज्यादा कमाई वाले राज्यों में तेजी से घट रही पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री

 ज्यादा कमाई वाले राज्यों में तेजी से घट रही पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री

देश के कमाऊ राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और कर्नाटक है। जहां ऊंची प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यों में गाड़ियों का सेल्स वॉल्यूम इंडस्ट्री औसत के मुकाबले ज्यादा तेजी से घट रहा है। टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों की डिमांड में आ रही कमी और पैसेंजर कार रखने वालों के बीच गाड़ियों की मांग स्थिर होने से इनकी बिक्री पर काफी असर हुआ है। इंडस्ट्री एजेंसी सियाम के डेटा के मुताबिक, चारों राज्यों में गाड़ियों की कम्बाइंड सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ मार्च क्वॉर्टर में इंडस्ट्री ग्रोथ के मुकाबले 2 से 27 प्रतिशत तक कम हुई। सेल्स वॉल्यूम में कमी का असर टू-वीलर, पैसेंजर कार और मीडियम एंड हेवी कमर्शल वीइकल सेगमेंट पर दिखा। देशभर में बिकने वाली गाड़ियों में लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी इन चार राज्यों की होती है,जो देश की कुल जीडीपी में 36 प्रतिशत का योगदान करते हैं। इन चार राज्यों की प्रति व्यक्ति आय 1.03 लाख के राष्ट्रीय औसत से 55 प्रतिशत से ज्यादा है। गाड़ियों के सेल्स वॉल्यूम में सबसे ज्यादा कमी महाराष्ट्र में आई है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात और तीसरे नंबर पर दिल्ली है।
महाराष्ट्र पैसेंजर कारों का सबसे बड़ा मार्केट है, जो मीडियम और हेवी कमर्शल वीइकल के अलावा टू-वीलर्स की सेल्स के मामले में उत्तरप्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर आता है। महाराष्ट्र में वित्तीय साल 2019 के चार में से तीन क्वॉर्टर में पैसेंजर वीइकल का वॉल्यूम घटा, जबकि मार्च क्वॉर्टर में टू-वीलर्स का सेल्स वॉल्यूम 30 प्रतिशत गिर गया। इस सेगमेंट की सेल्स में आई गिरावट गुजरात के बाद दूसरी सबसे बड़ी रही। ज्यादा आमदनी वाले राज्यों में गाड़ियों की बिक्री में कम बढ़ोतरी का असर स्कूटर सेगमेंट पर दिखा, क्योंकि इन मार्केट में आमतौर पर इसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है। 13 साल में पहली बार वित्तीय साल 2018-19 में स्कूटर्स की सेल्स में गिरावट आई, जो 0.3 प्रतिशत कम होकर 67.2 लाख यूनिट पर रह गई। वित्तीय साल 2018-19 में टू-वीलर मार्केट में स्कूटर का शेयर 150 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 31.7 प्रतिशत रह गया। 

Related Posts