मुंबई। बिग बॉस ओटीटी ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। कनेक्शन पर आधारित इस शो में कई मौके ऐसे आए हैं, जिनमें खुद कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन से ही लड़ बैठे हैं। नेहा भसीन अपने कनेक्शन मिलिंद गाबा से कई बार टकराव कर चुकी हैं। जीशान खान ने उर्फी से अपना कनेक्शन तोड़कर दिव्या अग्रवाल को अपना कनेक्शन बनाया था। अब घर के टास्क के दौरान भी कनेक्शन आपस में लड़ रहे हैं। एक टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच भी नोकझोंक दिखाई दी। मेकर्स ने हाल में एक वीडियो जारी किया है। इसमें शमिता, राकेश बापट पर गुस्सा हो रही हैं क्योंकि राकेश टास्के बीच में ही टॉयलेट के लिए चले गए थे। इसे लेकर वह काफी नाराज थीं और उन्होंने राकेश को डायपर पहनने तक की नसीहत भी दे दी। इतना ही नहीं शमिता की ये बाते सुनने के बाद राकेश, बिग बॉस से डायपर की भी मांग कर देते हैं।
इस वीडियो क्लिप की शुरुआत में शमिता राकेश से कहती हैं, आपके और मेरे बीच कम्युनिकेशन गैप है। यही मैं आपको समझाने की कोशिश कर रही हूं। राकेश कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन शमिता उनकी बात काट देती हैं और गुस्से में कहती हैं, पहले तो टास्क के बीच में अगर तुम जाओ और पी करो, मैं कसम खाती हूं (म्यूट वर्ड) मेरे पास आ जाएगी। राकेश ने फिर मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मैं अपने ब्लैडर को कंट्रोल नहीं कर सकता! मैं इंसान हूं और ये नैचर कॉल है। शमिता ने मजाक में उनसे कहा, “तुम यहां पे सुसु, खाना, सोने के लिए ही आए हो? राकेश ने जवाब दिया, जाना था तो जाऊंगा नहीं मैं? सब तो जा रहे थे। शमिता ने जोर देकर कहा कि उन्हें टास्क के बीच में नहीं जाना चाहिए था। शमिता फिर राकेश को कहती हैं कि एक संचालक के रूप में छोड़ना उनके लिए सही नहीं था। उन्होंने कहा अपने पी पर कंट्रोल रखें, डायपर पहनें! और इसके जवाब में राकेश कहते हैं, काश उनके पास एक डायपर होता, मैं इसे पहनता। बिग बॉस, प्लीज मुझे डायपर भेजो।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अपने पी पर कंट्रोल रखें, डायपर पहनें, शमिता शेट्टी ने लगाई फटकार -राकेश बापट की बिग बॉस से गुहार , प्लीज मुझे डायपर भेजो