YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) --सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर हिंदी में आएगी थलाइवी

(रंग संसार) --सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर हिंदी में आएगी थलाइवी

कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म थलाइवी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है जो पिछले कई महीनों से थिएट्रिकल रिलीज के इंतजार में हैं। ये फिल्म पूर्व अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयाललिता की बायोपिक है जिसमें कंगना रनोट उनकी भूमिका में हैं। फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है जिसके बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एंटरटनेटमेंट राइटर श्रीधर पिल्लई के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, थलाइवी का जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा जबकि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के लिए रिकॉर्ड रेट्स के ऑफर मिले थे। सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के बाद इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में और प्राइम वीडियो में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। थलाइवी जल्द सिनेमाघरों में।

Related Posts