YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सोने और चांदी में गिरावट

सोने और चांदी में गिरावट

मुंबई । पिछले सत्र में उछाल के बाद मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट देखी गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.19 फीसदी नीचे 47,495 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 62798 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अब भी 8705 रुपए नीचे है। पिछले सत्र में सोना 0.9 फीसदी उछला था और चांदी में करीब दो फीसदी की तेजी आई थी। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोने का दाम 0.2 फीसदी गिरकर 1,801.78 डॉलर प्रति औंस पर रहा। डॉलर इंडेक्स सोमवार को 0.6 फीसदी गिरने के बाद मंगलवार को 93.043 पर कारोबार कर रहा था। चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 23.54 डॉलर प्रति औंस हो गई।
 

Related Posts