YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अफगानी पॉप स्‍टार आर्याना बोली- तालिबानी हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ

अफगानी पॉप स्‍टार आर्याना बोली- तालिबानी हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ

काबुल । अफगानिस्‍तान में तालिबान के कब्जे के बाद दशहत का माहौल है लगभग 20 वर्षों बाद की यहां उनकी हुकूमत कायम होने जा रही है। तालिबानी आतंकी जींस पहनने पर लोगों की पिटाई कर रहे हैं और महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अफगानिस्‍तान में तालिबानी हिंसा के के लिए यहां की सबसे बड़ी पॉप स्‍टार आर्याना ने पाकिस्‍तानी को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि तालिबान को बढ़ाने वाला पाकिस्‍तान है और इसके पक्‍के सबूत मौजूद हैं। आर्याना ने कहा, 'मैं पाकिस्‍तान पर आरोप लगाती हूं। अब तक पिछले कई सालों से हमने वीडियो और साक्ष्‍य देखें हैं कि पाकिस्‍तान तालिबान के पीछे खड़ा है। जब भी हमारी सरकार एक तालिबानी को पकड़ती है, वे उसकी पहचान का पता लगाते हैं तो वह एक पाकिस्‍तानी व्‍यक्ति निकलता है। यह स्‍वाभाविक है कि ये वही हैं।' पॉप स्‍टार ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि पाकिस्‍तानी पीछे हटेंगे और अफगानिस्‍तान की राजनीति में अब और ज्‍यादा हस्‍तक्षेप नहीं करेंगे।
अफगान पॉप स्‍टार तालिबान के कब्‍जे के बाद अब अफगानिस्‍तान से वापस निकल चुकी हैं। उन्‍होंने अमेरिका सरकार से अपील की है कि वे पाकिस्‍तान की फंडिंग को रोक दें। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान आईएसआईएस और तालिबान के लिए आतंकी पैदा करता है। आर्याना ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन से पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। आर्याना ने पिछले दिनों अफगान शरणार्थियों की तस्‍वीर जारी करके दुनिया से अपील की थी। उन्‍होंने कहा कि इन लोगों के पास खाना नहीं है और न ही घर है। उन्‍होंने अपने प्रशंसकों को इंस्‍टाग्राम पर बताया था कि वह तालिबान के चंगुल से निकल चुकी हैं। आर्याना ने कहा, 'कई कभी न भूल पाने वाली रातों के बाद मैं ठीक हूं और जिंदा हूं। मैं दोहा पहुंच गई हूं और इस्‍तांबुल जा रही हूं।' आर्याना के इंस्‍टाग्राम पर 13 लाख फॉलोवर हैं।
 

Related Posts